Wednesday, 22 April 2020

Important message from Principal

सभी बच्चों  को यह निर्देश दिया जाता है  कि घर पर रह कर नियमित रूप से गृहकार्य करें और रोज़ लिखने का अभ्यास करें। घर पर सुबह उठ कर योग करें और रस्सी कूद आदि खेल खेलें।माता पिता का कहना माने।अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए समाचार सुनें। COVID से बचने के लिए बार बार हाथों को धोएं,अपनी सफाई का ध्यान रखें, मास्क का उपयोग करें |अगर आपको अपने बच्चों की पढ़ाई या कोई और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें    सहायतार्थ हेतु के वि नादौन के बच्चों और अभिभावकों के लिए बनाए गए इस मेल पर अपनी समस्या भेज सकते हैं।
helpkvndn@gmail.com
धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Featured post

Vidyalaya news in Newpapers